Wednesday, January 14, 2026
Homeकृष्ण भजनमोहन तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया है लिरिक्स Mohan Tumhare Pyar...

मोहन तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दिया है लिरिक्स Mohan Tumhare Pyar Ne Jeena Sikha Diya Hai Lyrics In Hindi

कान्हा तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने,
इन्सां बना दिया है।।

रहते है जलवे आपके,
नज़रों में हर घडी,
मस्ती का जाम आपने,
ऐसा पिला दिया,
मोहन तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है।।

भुला हुआ था रास्ता,
भटका हुआ था मैं,
किस्मत ने मुझको आपके,
काबिल बना दिया,
मोहन तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है।।

जिस दिन से मुझको आपने,
अपना बना लिया,
दोनों जहां को दास ने,
तबसे भुला दिया,
मोहन तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है।।

जिसने किसी को आज तक,
सजदा नहीं किया,
वो सर भी मैंने आपके,
दर पे झुका दिया,
मोहन तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है।।

कान्हा तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने,
इन्सां बना दिया है।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!