Thursday, January 15, 2026
Homeदुर्गा भजनइस जग में नाम जो मेरा है दादी उपकार ये तेरा है...

इस जग में नाम जो मेरा है दादी उपकार ये तेरा है लिरिक्स Is Jag Me Naam Jo Mera Hai Ldadi Upkar Ye Tera Hai Lyrics In Hindi

इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।।

तर्ज – दुनिया में देव हजारों है।

किरपा से तेरी दादी जी,
इन होंठों को मुस्कान मिली,
अब घर में मेरे खुशियों का,
दादी दिन रेन बसेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।।

जबसे तेरा गुणगान किया,
जग वालों ने सम्मान दिया,
ये सारी दुनिया जान गई,
जो नाता तेरा मेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।।

अपनी किस्मत है बहुत बड़ी,
हमको तेरा दरबार मिला,
तेरा मेरा माँ और बेटी का,
रिश्ता ये सबसे गहरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।।

कहता ये ‘शिवम’ हर जन्म में माँ,
मेरे सर पे तेरा हाथ रहे,
तेरे चरणों की सेवा से ही,
जीवन में सांझ सवेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।।

इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!