Monday, July 7, 2025
Homeशिव भजनआ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स Aa Jao Bhole Baba...

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे लिरिक्स Aa Jao Bhole Baba Mere Makaan Me Lyrics In Hindi

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥

सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,
रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥

सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,
राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥

सुन डमरू की आवाज,विष्णु जी आ गए,
लक्ष्मी माँ को लेकर, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥

सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,
माँ सरस्वती को लेकर, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥

सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,
सीता माँ को लेकर, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!