आओ गणराजा बुलाया,
भक्तों ने आजा,
प्रथम निमंत्रण आपको देवा,
देवो के सरताजा,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।।
आप भी आना रिद्धि सिद्धि लाना,
संग में गौरी माता,
ब्रम्हा विष्णु देवो के संग,
आना नारद ज्ञाता,
शिवशंकर को लाना संग में,
डम डम डमरु बजाता,
शिवशंकर को लाना संग में,
डम डम डमरु बजाता,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।।
राम रमैया बंसी बजैया,
संग उनकी पटरानी,
मातु शारदा कंठ बसे हो,
ऐसी हो हर वाणी,
ईष्ट देव है हनुमानजी,
रहे कृपा बरसाता,
ईष्ट देव है हनुमानजी,
रहे कृपा बरसाता,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।।
भक्तजनों के मन में आके,
पावन ज्योत जगा दे,
आज सभा में आनंद बरसे,
स्वर संगीत सजा दे,
कृपा करो हर साँस में तेरा,
नाम रहूं दौहराता,
कृपा करो हर साँस में तेरा,
नाम रहूं दौहराता,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।।
आओ गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा,
प्रथम निमंत्रण आपको देवा,
देवो के सरताजा,
आओं गणराजा बुलाया,
भक्तो ने आजा।।


