Saturday, January 18, 2025
Homeशिव भजनआया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाए भजन लिरिक्स Aaya Paavan...

आया पावन सोमवार चलो शिव मंदिर को जाए भजन लिरिक्स Aaya Paavan Somwar Chalo Shiv Mandir Ko Jaye Lyrics In Hindi

आया पावन सोमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
चलो शिव मंदिर को जाए,
शिव जी का दर्शन पाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।

ले लो पूजा की थाली,
और धुप और दीप सजा लो,
गंगा जल का एक लोटा,
शिव पिंडी को नहला लो,
करो बम बम की जयकार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।

है सोमवार व्रत न्यारा,
ये सोए भाग्य जगाए,
इस व्रत को रखने वाला,
मुंह माँगा फल है पाए,
हो जाए भव से पार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।

शिव शंकर औघड़ दानी,
देवों में कोई ना सानी,
पिए विष का हलाहल प्याला,
मेरे नील कंठ वरदानी,
श्रष्टि के पालनहार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।

आया पावन सोमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए,
चलो शिव मंदिर को जाए,
शिव जी का दर्शन पाए,
आया पावन सोंमवार,
चलो शिव मंदिर को जाए।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!