Wednesday, January 15, 2025
Homeकृष्ण भजनऐ श्याम तेरी बंसी की कसम हम तुमसे मोहोब्बत कर बैठे लिरिक्‍स...

ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम हम तुमसे मोहोब्बत कर बैठे लिरिक्‍स Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam Ham Tumse Mohabbat Kar Bethe Lyrics In Hindi

ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम
हम तुमसे मोहोब्बत कर बैठे,
इस दिल के सिवा कुछ और न था,
यह दिल भी तुम्हारा कर बैठे ॥

हम रंग गए तेरे रंग में,
ओ सावरे सुन ले अरज मेरी,
कुछ खोया भी कुछ पाया भी,
तेरी प्रीत से झोली भर बैठे ॥

पलकों में छिपा कर श्याम तुझे,
तन मन कुर्बान किये बैठे हैं,
पकड़ा जब तेरे दामन को,
जीने का सहारा कर बैठे ॥

मगरूर हुआ क्यूँ कर लेकिन,
जरा सामने आ सूरत तो दिखा,
कमजोर है दिल दीवाने का,
श्याम इतना किनारा कर बैठे ॥

तस्वीर को तेरी जब देखा,
मदहोश हुआ बेहोश हुआ,
देखा जब तेरी सूरत को
सजदे में झुकाए सर बैठे ॥

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!