Friday, July 5, 2024
Homeकृष्ण भजनअरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Are Dvarapalon Kanhaiya Se Kah Do...

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Are Dvarapalon Kanhaiya Se Kah Do Bhajan Lyrics

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो Are Dvarapalon Kanhaiya Se Kah Do (Bhajan Lyrics)


देखो देखो ये गरीबी, ये गरीबी का हाल,

कृष्ण के दर पे, विस्वास लेके आया हूँ,

मेरे बचपन का यार है, मेरा श्याम,

यही सोच कर मै, आस करके आया हूँ।।


अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो,

दर पे सुदामा, गरीब आ गया है,

भटकते भटकते, ना जाने कहाँ से,

तुम्हारे महल के, करीब आ गया है।।


ना सर पे हैं पगड़ी, ना तन पे हैं जामा,

बतादो कन्हैया को, नाम है सुदामा,

इक बार मोहन, से जाकर के कहदो,

मिलने सखा बद, नसीब आ गया है।।

अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो,

दर पे सुदामा, गरीब आ गया है।


सुनते ही दौड़े, चले आये मोहन,

लगाया गले से, सुदामा को मोहन,

हुआ रुक्मणि को, बहुत ही अचम्भा,

ये मेहमान कैसा, अजीब आ गया है।।

अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो,

दर पे सुदामा, गरीब आ गया है।


बराबर में अपने, सुदामा बैठाये,

चरण आँसुओ से, श्याम ने धुलाये,

ना घबराओ प्यारे, जरा तुम सुदामा,

ख़ुशी का समां तेरे, करीब आ गया है।।

अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो,

दर पे सुदामा, गरीब आ गया है।


अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो,

दर पे सुदामा, गरीब आ गया है,

भटकते भटकते, ना जाने कहाँ से,

तुम्हारे महल के, करीब आ गया है।।

अरे द्वारपालो, कन्हैया से कह दो,

दर पे सुदामा, गरीब आ गया है।


 

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!