Friday, July 5, 2024
Homeकृष्ण भजनबताओ कहाँ मिलेगा श्याम हिन्‍दी भजन लिरिक्‍स Batao Kahan Milega Shyam Hindi...

बताओ कहाँ मिलेगा श्याम हिन्‍दी भजन लिरिक्‍स Batao Kahan Milega Shyam Hindi Bhajan Lyrics

बताओ कहाँ मिलेगा श्याम हिन्‍दी भजन लिरिक्‍स Batao Kahan Milega Shyam Hindi Bhajan Lyrics

बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
चरण पादुका लेकर सब से
चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम

वो नन्ना सा बालक है सांवली सी सूरत है
वो नन्ना सा बालक है सांवली सी सूरत है
बाल घुंघराले उसके पहनता मोर मुकुट है
नयन उसके कजरारे हाथ नन्ने से प्यारे
बांदे पैजन्यिया पग में बड़े दिलकश हैं नज़ारे।
घायल कर देती है दिल को उसकी इक मुस्कान॥
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम

समझ में आया जिसका पता तू पूछ रहा है
वो है बांके बिहारी जिसे तू ढूंढ रहा है
कहीं वो श्याम कहाता कहीं वो कृष्ण मुरारी
कोई सांवरिया कहता कोई गोवर्धन धारी
नाम हज़ारो ही हैं उसके कई जगह में धाम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम

मुझे ना रोको भाई मेरी समझो मजबूरी
श्याम से मिलने देदो बहुत है काम ज़रूरी
सीडीओं पे मंदिर के दाल कर अपना डेरा
कभी तो घर के बाहर श्याम आएगा मेरा
इंतज़ार करते करते ही सुबह से हो गई श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम

जाग कर रात बिताई भोर होने को आई
तभी उसके कानो में कोई आहात सी आई
वो आगे पीछे देखे वो देखे दाए बाए
वो चारो और ही देखे नज़र कोई ना आए
झुकी नज़र तो कदमो में ही बैठा नन्ना श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम

ख़ुशी से गदगद होकर गोद में उसे उठाया
लगा कर के सीने से बहुत ही प्यार लुटाया
पादुका पहनाने को पावं जैसे ही उठाया
नज़ारा ऐसा देखा कलेजा मूह को आया
कांटे चुभ चुभ कर के घायल हुए थे नन्ने पावं
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम

खबर देते तो खुद ही तुम्हारे पास मैं आता
ना इतने छाले पड़ते ना चुबता कोई काँटा
छवि जैसी तू मेरी बसा के दिल में लाया
उसी ही रूप में तुमसे यहाँ मैं मिलने आया
गोकुल से मैं पैदल आया तेरे लिए बृजधाम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम

श्याम की बाते सुनकर कवि वो हुआ दीवाना
कहा मुझको भी देदो अपने चरणों में ठिकाना।
तू मालिक है दुनिया का यह मैंने जान लिया है
लिखूंगा पद तेरे ही आज से ठान लिया है।
श्याम प्रेम रस बरसा ‘सोनू’
श्याम प्रेम रस बरसा ‘सोनू’
खान बना रसखान
भाव के भूके है भगवान
भाव के भूके है भगवान

काटो पर चल कर के रखते
अपने भगत का मान
भाव के भूके है भगवान
भाव के भूके है भगवान
भाव के भूके है भगवान
भाव के भूके है भगवान

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!