Sunday, October 6, 2024
Homeदुर्गा भजनचारों दिशा में मैया जी की हो रही जय जयकार लिरिक्स Charo...

चारों दिशा में मैया जी की हो रही जय जयकार लिरिक्स Charo Disha Me Maiya Ji Ki Ho Rahi Jay Jaykar Lyrics In Hindi

चारों दिशा में मैया जी की,
हो रही जय जयकार,
नवरातों की पावन बेला,
झूम रहा संसार,
आज आयी माँ,
घर में बाजे रे धम धम धा।।

तर्ज – मतलब की इस दुनिया से।

मैं निर्धन हूँ माता रानी,
कैसे तुझे खिलाऊँ माँ,
रूखा सूखा जो मैं खाऊं,
वो ही भोग लगाऊं माँ,
भोजन में भरपूर मिलेगा,
मईया मेरा प्यार,
आज आयी माँ,
घर में बाजे रे धम धम धा।।

नवरातों में शेरोवाली,
मेरे घर में आई है,
जात पात माँ कुछ ना देखे,
दुनिया को बतलाई है,
‘हर्ष’ खड़ा सेवा में तेरी,
मेरा ये परिवार,
आज आयी माँ,
घर में बाजे रे धम धम धा।।

सोने के आसन ना मईया,
कैसे तुझे बिठाऊँ माँ,
टूटी फूटी वाणी से माँ,
कैसे तुझे रिझाऊं माँ,
लेकिन अँखियों में ओ मईया,
खूब भरा तेरा प्यार,
आज आयी माँ,
घर में बाजे रे धम धम धा।।

चारों दिशा में मैया जी की,
हो रही जय जयकार,
नवरातों की पावन बेला,
झूम रहा संसार,
आज आयी माँ,
घर में बाजे रे धम धम धा।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!