Thursday, February 6, 2025
Homeगायकतौशी कौरहरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया भजन लिरिक्स Harpal Karun Main Tera Shukriya...

हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया भजन लिरिक्स Harpal Karun Main Tera Shukriya Lyrics In Hindi

मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।

तर्ज – एक तू जो मिला।

तुम्हारे रहम से गुजारा चले,
ये परिवार भी अब हमारा पले,
करम अपना तूने जो मैया किया,
करम अपना तूने जो मैया किया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।

हुआ धन्य जीवन मेरा आपसे,
सुकूं दिल को मिलता तेरे जाप से,
मजा लेके हर लम्हा मैंने जिया,
मजा लेके हर लम्हा मैंने जिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।

जो तुमसा किसी का निगेहबान हो,
वो ‘कुंदन’ कभी ना परेशान हो,
मेहरबानियों को तूने खजाना दिया,
मेहरबानियों को तूने खजाना दिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।

मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!