मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।
तर्ज – एक तू जो मिला।
तुम्हारे रहम से गुजारा चले,
ये परिवार भी अब हमारा पले,
करम अपना तूने जो मैया किया,
करम अपना तूने जो मैया किया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।
हुआ धन्य जीवन मेरा आपसे,
सुकूं दिल को मिलता तेरे जाप से,
मजा लेके हर लम्हा मैंने जिया,
मजा लेके हर लम्हा मैंने जिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।
जो तुमसा किसी का निगेहबान हो,
वो ‘कुंदन’ कभी ना परेशान हो,
मेहरबानियों को तूने खजाना दिया,
मेहरबानियों को तूने खजाना दिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
मेरी चाहतों से भी ज्यादा दिया,
हरपल करूँ मैं तेरा शुक्रिया,
हरपल करूँ माँ तेरा शुक्रिया।।