Monday, July 7, 2025
Homeगणेश भजनलाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के घर में पधारो आज...

लाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के घर में पधारो आज लिरिक्‍स Laal Maa Gori Ke Laal Shiv Shankar Ke Ghar Mai Padharo Aaj Lyrics In Hindi

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श प्रभु दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरी के,
लाल माँ गौरी के।।

तर्ज – दीवाना राधे का।

मेरे घर आज है मंगल कारज,
आना जरूर गणराज रे,
रिद्धि सिद्धि लाना,
गौरी माँ को लाना,
भूल ना जाना महाराज रे,
पहले मनाऊं मैं,
प्यार से बुलाऊँ मैं,
देवों के सरताज,

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरी के।।

काम सफल ना होंगे देवा,
जबतक तुम ना पधारोगे,
विघ्न को सारे तुम ही हरोगे,
काज तुम्ही तो सवारोगे,
भक्तो की पुकार पर,
मुस की सवार पर,
आ जाओ गणराज,

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरीं के,
लाल माँ गौरी के।।

पूजा करूँगा मैं,
सेवा करूँगा,
दूर्वा जल मैं चढ़ाऊँ,
लड्डुवन का मैने,
भोग बनाया,
हाथो से तुम्हे जीमाउ,
द्वार खड़ा हूँ मैं,
राह निहारूँ मैं,
देर करो ना महाराज,

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरीं के,
लाल माँ गौरी के।।

ब्रम्हा भी पूजे,
विष्णु भी पूजे,
पूजे उमा महेश रे,
प्रथम पूज्य तुम,
वक्रतुण्ड हो,
एकदन्त हो गणेश रे,
सुखकर्ता तुम दुखहर्ता तुम,
देव बड़े हो महान,

लाल माँ गौरी के,
लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज,
दर्श अब दे जाओ,
की मंगल कर जाओ,
सुन लो मेरी अरदास,
लाल माँ गौरीं के,
लाल माँ गौरी के।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!