Wednesday, July 3, 2024
Homeगायकअनुराधा पौडवालमैं परदेसी हूँ पहली बार आया हूँ लिरिक्स Main Pardesi Hoon Pehli...

मैं परदेसी हूँ पहली बार आया हूँ लिरिक्स Main Pardesi Hoon Pehli Baar Aaya Hoon Lyrics In Hindi

मैं परदेसी हूँ,
पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मैया के,
दरबार आया हूँ,
पहली बार आया हूँ,
पहली बार आया हूँ,
मै परदेसी हूँ,
पहली बार आया हूँ।।

ऐ लाल चुनरिया वाली बेटी!
ये तो बताओ,
माँ के भवन जाने का रास्ता,
किधर से है?
इधर से है या उधर से है।

सुन रे भक्त परदेसी,
इतनी जल्दी है कैसी?
अरे जरा घूम लो फिर लो,
रौनक देखो कटरा की।

जाओ तुम वहाँ जाओ,
पहले पर्ची कटाओ,
ध्यान मैया का धरो,
एक जयकारा लगाओ,
चले भक्तों की टोली,
संग तुम मिल जाओ,
तुम्हे रास्ता दिखा दूँ,
मेरे पीछे चले आओ।
ये है दर्शने डयोढ़ी,
दर्शन पहला है ये,
करो यात्रा शुरू तुम,
जय माता दी कह,
अरे यहाँ तलक तो लायी,
बेटी आगे भी ले जाओ ना,
मै परदेसी हूँ,
पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मैया के,
दरबार आया हूँ।।

इतना शीतल जल,
ये कौन सा स्थान है बेटी?

ये है बाण गंगा,
पानी अमृत समान,
होता तन मन पावन,
करो यहाँ स्नान,
माथा मंदिर में टेको,
करो आगे प्रस्थान,
चरण पादुका वो आई,
जाने महिमा जहान,
मैया जग कल्याणी,
माफ करना मेरी भूल,
मैंने माथे पे लगाई,
तेरे चरणों की धूल,
अरे यहाँ तलक तो लायी,
बेटी आगे भी ले जाओ ना,
मै परदेसी हूँ,
पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मैया के,
दरबार आया हूँ।।

ये हम कहाँ आ पहुंचे,
ये कौन सी जगह है बेटी?

ये है आदि कुवारी,
महिमा है इसकी भारी
गर्भजून वो गुफा है,
कथा है जिसकी न्यारी,
भैरो जती इक जोगी,
मास मदिरा आहारी,
लेने माँ की परीक्षा,
बात उसने विचारी,
मास और मद मांगे,
मति उसकी थी मारी,
हुई अंतर्ध्यान माता,
आया पीछे दुराचारी,
नौ महीने इसी में,
रही मैया अवतारी,
इसे गुफा गर्भजून,
जाने दुनिया ये सारी।

और गुफा से निकलकर,
माता वैष्णो रानी,
ऊपर पावन गुफा में,
पिंडी रूप मे प्रकट हुई।

धन्य धन्य मेरी माता,
धन्य तेरी शक्ति,
मिलती पापों से मुक्ति,
करके तेरी भक्ति,
अरे यहाँ तलक तो लायी,
बेटी आगे भी ले जाओ ना,
मै परदेसी हूँ,
पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मैया के,
दरबार आया हूँ।।

ओह मेरी मैया ! इतनी कठिन चढ़ाई,
ये कौन सा स्थान है बेटी?

देखो ऊँचे वो पहाड़,
और गहरी ये खाई,
जरा चढ़ना संभल के,
हाथी मत्थे की चढ़ाई,
टेढ़े मेढ़े रस्ते है,
पर डरना ना भाई,
देखो सामने वो देखो,
सांझी छत की दिखाई।

परदेसी, यहाँ कुछ खा लो पी लो,
थोडा आराम कर लो,
बस थोड़ी यात्रा और रह गई है।

ऐसा लगता है मुझको,
मुकाम आ गया,
माता वैष्णो का निकट ही,
धाम आ गया,
अरे यहाँ तलक तो लायी,
बेटी आगे भी ले जाओ ना,
मै परदेसी हूँ,
पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मैया के,
दरबार आया हूँ।।

वाह क्या सुन्दर नज़ारा है!
आखिर हम माँ के भवन,
पहुंच ही गए ना,
ये पावन गुफा किधर है बेटी?

देखो सामने गुफा है,
मैया रानी का द्वारा,
माता वैष्णो ने यहाँ,
रूप पिण्डियों का धारा,
चलो गंगा में नहा लो,
थाली पूजा की सजा लो,
लेके लाल लाल चुनरी,
अपने सर पे बंधा लो,
जाके सुन्दर गुफा में,
माँ के दर्शन पा लो,
बिन मांगे ही यहाँ से,
मन इच्छा फल पा लो।

गुफा से बाहर आकर कंजके बिठाते है,
उनको हलवा पूरी और दक्षिणा देकर,
आशीर्वाद पाते है,
और लौटते समय,
बाबा भैरो नाथ के दर्शन करने से,
यात्रा संपूर्ण मानी जाती है।

आज तुमने ‘सरल’ पे,
उपकार कर दिया,
दामन खुशियों से,
आनंद से भर दिया,
भेज बुलावा अगले बरस भी,
परदेसी को बुलाओ माँ,
हर साल आऊंगा,
जैसे इस बार आया हूँ,
मैं परदेसी हूँ,
पहली बार आया हूँ,
दर्शन करने मैया के,
दरबार आया हूँ।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!