Thursday, February 6, 2025
Homeगायकअंजली जैनमईया दर्शन कैसे पाऊँ तेरी बड़ी ही दूर नगरीया लिरिक्स Maiya Darshan...

मईया दर्शन कैसे पाऊँ तेरी बड़ी ही दूर नगरीया लिरिक्स Maiya Darshan Kaise Pau Teri Badi Hai Door Nagariya Lyrics In Hindi

मईया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखि ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

मैया सिंह पे चढ़के आओ,
दासी को दरश दिखलाओ,
दासी को दरश दिखलाओ,
मैया सिंह पे चढ़के आओ,
मैं तो पल पल आस लगाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

तेरे नवराते माँ आए,
भक्तो ने भवन सजाएं,
भक्तो ने भवन सजाएं,
तेरे नवराते माँ आए,
तेरी जगमग ज्योत जगाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

हे जगदम्बे वरदानी,
मुझे दो वरदान भवानी,
मुझे दो वरदान भवानी,
हे जगदम्बे वरदानी,
गोद में मैं भी लाल खिलाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

मईया दर्शन कैसे पाऊँ,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया,
मैंने देखि ना है डगरिया,
मैया दर्शन कैसे पाऊं,
तेरी बड़ी ही दूर नगरीया।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!