Wednesday, July 3, 2024
Homeगायककेशव मधुकरमेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे लिरिक्स Meri Jhunjhan...

मेरी झुँझन वाली का सारे जग में डंका बाजे लिरिक्स Meri Jhunjhan Wali Ka Sare Jag Me Danka Baje Lyrics In Hindi

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

माँ के जैसा कोई नहीं है,
माँ की शान निराली,
ये ही है मोटी सेठाणी,
ये ही दुर्गा काली,
दर्शन से किस्मत जागे,
दर्शन से किस्मत जागे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

माँ की शरण में जो आता है,
कभी ना खाली जाता,
मैया का हो जाता है वो,
किस्मत पे इतराता,
मिल जाता जो भी मांगे,
मिल जाता जो भी मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

काम कोई भी कर ना सके वो,
दादी करके दिखाती,
जो चल ना पाए और कहीं,
खोटे सिक्के को चलाती,
रखती है गले लगा के,
रखती है गले लगा के,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

‘बनवारी’ जब जब देखूं,
माँ की चुनड़ी लहराती,
भक्तो का दामन भर जाए,
इतनी किरपा बरसाती,
ये देती है बिन मांगे,
ये देती है बिन मांगे,
मेरी झुँझण वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

सब झुक गए माँ के आगे,
सब झुक गए माँ के आगे,
मेरी झुँझन वाली का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरी मैया रानी का,
सारे जग में डंका बाजे।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!