मेरी मैया जी कर दो नजर,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नजर।।
तेरे द्वारे हूँ कबसे खड़ी,
हाथ फूलों की लेकर लड़ी,
आस दिल में है दीदार की,
मैं हूँ प्यासी तेरे प्यार की,
देख दामन ये खाली मेरा,
मेरी मईया जी कर दो नजर,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नजर।।
है महामाया माँ तार दे,
शारदे शारदे शारदे,
चूम लूँ मैया तेरे चरण,
सारे दुख दर्द हो जा हरण,
बस इतनी कृपा करदे माँ,
तेरी चौखट ही हो मेरा घर,
मेरी मईया जी कर दो नजर,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नजर।।
तेरे दर की पुजारन रहूं,
मैं सदा ही सुहागन रहूं,
तेरा सिंगार करके सदा,
मांग सिंदूर से मैं भरूं,
माँ की भक्ति में बेनाम की,
ज़िन्दगी सारी जाए गुज़र,
मेरी मईया जी कर दो नजर,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नजर।।
मेरी मैया जी कर दो नजर,
ज़िन्दगी मेरी जाए संवर,
मेरी मईया जी कर दो नजर।।