Tuesday, July 8, 2025
Homeशिव भजननमह ॐ नमो शिवाय है ये मुक्ति का उपाय लिरिक्स Namah Om...

नमह ॐ नमो शिवाय है ये मुक्ति का उपाय लिरिक्स Namah Om Namah Shivaya Hai Ye Mukti Ka Upay Lyrics In Hindi

नमह ॐ नमो शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये,
हर हर महादेव बोल बम बम,
शिव नाम जपते ही मिटते है गम,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
मरघट का है राजा कण कण वासिया,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।

शिवजी की साधना आराधना प्यारे,
करते है श्रष्टि के जिव प्राणी सारे,
ईश्वर सत्य सत्य ही शिव शिव ही सुंदरम,
ईश्वर सत्य सत्य ही शिव शिव ही सुंदरम,
ओमकार में दुनिया सारी शिव ही सर्वम,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।

शिव भोले के मंत्र में है अद्भुत शक्ति,
जो जपता ये मंत्र मिलती संकट से मुक्ति,
तन को शुद्धि मन को शक्ति देता मंत्र यही,
तन को शुद्धि मन को शक्ति देता मंत्र यही,
ऐसा मंत्र इसकी महिमा वेदों ने कही,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।

ऋषियों ने धुनि रमाई असुरो ने ध्याया,
इसी मंत्र के जाप से मन चाहा पाया,
भेद भाव ना करता भोला है ऐसा दानी,
भेद भाव ना करता भोला है ऐसा दानी,
‘कुंदन’ भोला भोला है ये औघड़दानी,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।

नमह ॐ नमो शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये,
हर हर महादेव बोल बम बम,
शिव नाम जपते ही मिटते है गम,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
नंदी का असवारी भोला कैलासिया,
मरघट का है राजा कण कण वासिया,
नमह ॐ नमह शिवाय,
है ये मुक्ति का उपाय,
जपले हे प्राणी शिव का मन्त्र ये।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!