नवराते में मैया,
ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।।
जगत की महारानी,
माँ तू कहलाती,
लाल चुनरिया से,
धन बरसाती,
बात सच्ची है मैया,
प्रमाण कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।।
जो भी तेरे दर पे मैया,
शीश झुकाएं,
सातों सुख दुनिया का,
माँ तुझसे पाए,
आज के दिन ये मैया,
ऐलान कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।।
बोल मैया बोल तेरा,
बालक मैं होकर,
क्यों खाऊं दुनिया में,
दर दर की ठोकर,
आज तो पूरा ‘सोनू’,
अरमान कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।।
नवराते में मैया,
ये काम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे,
सातों सुख तेरे,
भक्तों के नाम कर दे।।