जग में हँसता रहेगा प्राणी,
कभी कष्ट ना पाएगा,
राम नाम का अमृत पीले,
जन्म सफल हो जाएगा।।
चारों वेद यही कहते है,
ऋषि मुनि भी कहते है,
रामायण के हर दोहे में,
सियाराम जी रहते है,
इनकी शरण में जो आएगा,
इनकी शरण में जो आएगा,
बड़भागी कहलाएगा,
राम नाम का अमृत पीलें,
जन्म सफल हो जाएगा।।
तुलसी भी घर बार छोड़कर,
प्रभु शरण में आए,
वाल्मीकि भी अवधपति के,
चरणों में सुख पाए,
तू भी शरण में आजा बन्दे,
तू भी शरण में आजा बन्दे,
जीवन भर मुस्काएगा,
राम नाम का अमृत पीलें,
जन्म सफल हो जाएगा।।
जग में हँसता रहेगा प्राणी,
कभी कष्ट ना पाएगा,
राम नाम का अमृत पीले,
जन्म सफल हो जाएगा।।