Monday, March 31, 2025
Homeराम भजनराम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे हिंदी लिरिक्स Ram...

राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे हिंदी लिरिक्स Ram Tere Naam Se Pani Me Patthar Ter Rahe Hindi Lyrics

राम तेरे नाम से,
पानी में पत्थर तेर रहे,
देवता सारे खड़े है,
तेरी लीला देख रहे।।

पल भर में ही तूने,
राम सेतु बनाया है,
फिर भी तेरी महिमा को,
रावण जान न पाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

अंगद को दी है शक्ति,
उसने ऐसा पैर जमाया है,
लंकापति खुद आया,
पर उसको हिला न पाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

बजरंग को दी है भक्ति,
उसने माँ का पता लगाया है,
लंका में जाकर के उसने,
लंका को जलाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

वचन दिया जो पिता को,
वो वचन तूने निभाया है,
वचनो का रखना मान,
प्रभु तूने ही सिखाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

शबरी के खाये बेर,
तूने उसका मान बढ़ाया है,
अपने भक्तो को तूने,
भक्ति का ज्ञान कराया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

रावण ने हर ली सीता,
तूने रावण को हराया है,
पल में किया ढेर,
तूने ऐसा बाण चलाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

क्या करू गुणगान प्रभु,
ऐसी तेरी माया है,
तेरी माया को भगवन,
कोई समझ नहीं पाया है
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

राम तेरे नाम से,
पानी में पत्थर तेर रहे,
देवता सारे खड़े है,
तेरी लीला देख रहे।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

1 COMMENT

  1. We have Collection of Around 125 Krishna Bhajans Written by Us, Some of them posted on our channel – Priyanjay Ke Shyam Bhajan,

    If you would be like to update on your portal, we can send you on email,

    Please reply if you are interested..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!