Saturday, July 5, 2025
Homeदुर्गा भजनवो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ लिरिक्स Wo Hai...

वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ लिरिक्स Wo Hai Kitani Din Dayal Sakhi Ri Tujhe Kya Batlao Lyrics In Hindi

-दोहा-
कोई कमी नही है,
दर मैया के जाके देख,
देगी तुझे दर्शन मैया,
तू सर को झुका के देख,
अगर आजमाना है,
तो आजमा के देख,
पल भर में भरेगी झोली,
तू झोली फैला के देख।।

वो है जग से बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवाली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

जो सच्चे दिल से,
द्वार मैया के जाता है,
वो मुँह माँगा वर,
जग जननी से पाता है,
फिर रहे ना वो कंगाल सखी,
हो जाए मालामाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

माँ पल पल करती,
अपने भगत की रखवाली,
दुख रोग हरे,
एक पल में माँ शेरोवली,
करे पूरे सभी सवाल सखी,
बस मन से भरम निकाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

माँ भर दे खाली गोद,
की आँगन भर देवे,
खुशियो के लगा दे ढेर,
सुहागन कर देवे,
माँओ को देती लाल सखी,
रहने दे ना कोई मलाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

हर कमी करे पूरी,
माँ अपने प्यारो की,
लंबी है कहानी,
मैया के उपकारों की,
देती है मुसीबत टाल सखी,
कहा जाए ना सारा हाल सखी,
री तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

वो है जग से बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवाली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

BhajanSarthi
BhajanSarthi
Singer, Bhajan Lover, Blogger and Web Designer

संबंधित भजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

नये भजन

Recent Comments

error: Content is protected !!